Monday, March 14, 2016

News Clippings 13-3-2016










एडीएम अशोक कुमार ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्यों का निरीक्षण


डूंगरपुर, 12 मार्च/अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने शनिवार को सघन क्षेत्रीय भ्रमण किया और जिले में चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्यों के साथ भामाशाह योजना के तहत सीडिंग कार्य व माईक्रो एटीएम से ग्रामीणों द्वारा राशि अंतरण कार्य का जायजा लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए। 
एडीएम कुमार ने आज सुबह पंचायत समिति झौंथरी में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों मंे चल कार्यों का निरीक्षण किया। उन्हांेने इस दौरान अभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा झौंथरी में काश्तकारों के खेतों मंे सिंचाई के उद्देश्य से फार्म पोण्ड निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्हांेने लाभार्थी किसानों से भी संवाद किया और इस कार्य के संपन्न होने पर उन्हें व क्षेत्र के किसानों को मिलने वाले फायदे ंके बारे मंे पूछा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि इस प्रकार के कार्यों में वे स्वयं भी श्रमदान करें और अपने खेतों की दशा सुधारने की दृष्टि से सरकार द्वारा करवाए जा रहे कार्यों का फायदा उठावें। उन्होंने कार्य पर नियोजित श्रमिकों और अब तक हुए कार्य के बारे मंे मौजूद कार्मिकों व विकास अधिकारी से जानकारी ली।






इसके साथ उन्होंने जलग्रहण विभाग द्वारा भीण्डा ग्राम पंचायत में कंटूर ट्रेंच निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस कार्य के लिए की गई तकनीकी स्वीकृति और अब तक संपन्न हुए कार्य के बारे मंे सहायक अभियंता अमराराम से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि स्वीकृत कार्य को नियत समय अवधि में पूर्ण करवाएं ताकि कार्य स्वीकृत करने के पीछे राज्य सरकार और प्रशासन की मंशाएं सार्थक हो सकें। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करने के लिए सहायक अभियंता और मौजूद मेट को निर्देश प्रदान किए।

पंचायत समिति में देखा सीडिंग कार्य: 

क्षेत्रीय भ्रमण दौरान अतिरिक्त कलक्टर अशोक कुमार ने पंचायत समिति झौंथरी में भामाशाह योजना के तहत सीडिंग कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कम्प्यूटर कक्ष में आपरेटर्स द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली व नरेगा के सीडिंग कार्य की पृथक् पृथक् प्रगति के बारे में जानकारी ली और निर्देशित किया कि सीडिंग कार्य को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जावे। उन्होंने इस दौरान विकास अधिकारी को इस सीडिंग कार्य का सतत निरीक्षण करने और इसकी सही-सही फिडिंग किए जाने के लिए भी निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सीडिंग कार्य के अभाव में पेंशनधारियों और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं के लाभ को सीधे खाते में डालने में परेशानियां आने की बात भी बताई। 

माईक्रो एटीएम से राशि अंतरण का लिया जायजा: 

अतिरिक्त कलक्टर अशोक कुमार ने झौंथरी पंचायत समिति क्षेत्र में अपने सघन भ्रमण दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों मंे माईक्रो एटीएम के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा अपने खातों से राशि के अंतरण के बारे मंे भी जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत माण्डेला उपली के अटल सेवा केन्द्र मंे ईमित्र कियोस्क पर माईक्रो एटीएमधारी द्वारा ग्रामीणों को बैंक खातों से राशि निकालने के लिए दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों द्वारा माईक्रो एटीएम के माध्यम से राशि निकालने की प्रक्रिया को अपने सामने पूर्ण करवाया और ग्रामीणों को समझाया कि माईक्रो एटीएम की सुविधा राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को बैंकों की लंबी औपचारिक प्रक्रियाओं से बचाते हुए सुरक्षित राशि आहरण मुहैया करवाने के लिए दी जाने वाली सेवा है और इसका वे बिना झिझक के उपयोग करें। उन्होंने मौजूद बैंक प्रतिनिधि को भी निर्देशित किया कि वे ग्रामीणों की मांग पर उनके द्वारा इच्छित धनराशि को माईक्रो एटीएम से निकाल कर देंवे और इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं करें।

Saturday, March 12, 2016

139 कार्यों के लिए 11 करोड़ रुपयों की स्वीकृतियां जारी

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान


डूंगरपुर, 11 मार्च/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने अलग-अलग आदेश जारी कर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 139 कार्यों के लिए 11 करोड़ रुपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की हैं। 
आदेशानुसार जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के निर्बंध मद से विभिन्न ग्राम पंचायतों में जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण कार्यों के लिए यह स्वीकृतियां जारी की हैं। उन्होंने डूंगरपुर पंचायत समिति में 10 कार्यों के लिए 115.89 लाख रुपये, आसपुर में 7 कार्यों के लिए 47.54 लाख रुपये, सीमलवाड़ा के 18 कार्यों के लिए 89.37 लाख रुपये, चिखली के 14 कार्यों के लिए 129.8 लाख रुपये, झौंथरी के 25 कार्यों के लिए 106.56 लाख रुपये, गलियाकोट के 14 कार्यों के लिए 125.43 लाख रुपये, सागवाड़ा के 15 कार्यों के लिए 128 लाख रुपये, बिछीवाड़ा के 5 कार्यों के लिए 93.37 लाख रुपये, दोवड़ा के 18 कार्यों के लिए 129.51 लाख रुपये तथा साबला पंचायत समिति के 9 कार्यों के लिए 83.38 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की हैं।
इसी प्रकार वन कार्यकारी एजेंसी वन विभाग को 4 कार्यों के लिए 55.99 लाख रुपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर ने संबंधित कार्यकारी अभिकरणों को निर्देशित किया है कि इन कार्यों की तकनीकी स्वीकृति व नक्शे के अनुसार कार्य प्रारंभ करा कर निर्धारित कार्य अवधि में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 

---------------
जिला स्तरीय युवा सम्मेलन संपन्न
युवा जल स्वावलंबन अभियान में सक्रिय भूमिका निभावें - धानका
फोटो संलग्न

डूंगरपुर, 11 मार्च/जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने कहा है कि जल स्वावलंबी गांवों के निर्माण के लिए चलाये गए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत युवा सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें। 
धानका शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले के 141 गांवों में यह अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है और इसमें युवा भागीदारी बहुत जरूरी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे ग्रामीणों को इस अभियान की महत्ता के बारे में बतावें तथा इसको सफल बनाने के लिए प्रेरित करें।


समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसीईओ एमएल वर्मा ने युवाआंे की जागरूकता को समाज के विकास के लिए आवश्यक बताया और आह्वान किया कि ग्रामीण विकास की योजनाओं मंे उनकी भूमिका महत्त्वपूर्ण है।  
सम्मेलन के आरंभ में जिला युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विकास में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में युवाओं ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए हाथ उठाकर संकल्प भी जताया। 

इस दौरान अधिशासी अभियंता सुरेश वैष्णव, कृषि उपनिदेशक गौरीशंकर कटारा, सर्व शिक्षा अभियान के गोवर्धनलाल यादव, विकास अधिकारी बीएल कोटेड, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक रजनीश पण्ड्या ने भी विचार व्यक्त किए।
समारोह का संचालन धीरज जोशी ने किया जबकि आभार प्रदर्शन की रस्म बसंती रोत ने अदा की। 
---------------
फोटो केप्शन: डूंगरपुर/जिला स्तरीय युवा सम्मेलन को संबोधित करते जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को सफल बनाने के लिए हाथ उठाकर संकल्प जताते युवा। 

Thursday, March 3, 2016

News Clippings













औद्योगिक जगत का जल स्वावलंबन अभियान को मिला संबल

जिले में परवान चढ़ रहा है मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान

डूंगरपुर, 26 फरवरी/प्रदेश के वर्षा आधारित क्षेत्रों में फसल उत्पादन में अनिश्चिंतता एवं अधिकांश क्षेत्रों में प्रतिवर्ष गिरते जलस्तर की समस्या के निराकरण एवं ग्रामों को जल आत्मनिर्भर बनाकर पेयजल का स्थाई समाधान करने के उद्देश्य से जिले में राज्य की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की पहल पर प्रदेश में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान चलाया गया है। 
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अभियान के तहत डूंगरपुर जिले में भी जल संरक्षण व संवर्धन के साथ भूजल पुनर्भरण के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का संपादन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा अभियान के शुभारंभ से पूर्व ही जिले के उद्योगपतियों और निर्माण कार्यों से लगे हुए ठेकेदारों की बैठक लेते हुए उनको इस अभियान में अपना सहयोग देने का आह्वान किया था जिस पर उद्योगपतियों और ठेकेदारों द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को संबल प्रदान करने के लिए अपनी तरफ से अलग-अलग अवधि के लिए मशीनरी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई थी और इन दिनों उनके द्वारा गांवों मंे अपनी मशीनों को उपलब्ध कराया गया है जिससे बड़ी संख्या में अभियान के कार्यों को पूर्ण कराया जा रहा है। 

कलक्टर सिंह ने बताया कि अभियान के तहत जिले के 141 गांवों में अभियान की गतिविधियां पूरे जोर-शोर से संपन्न हो रही है और इसमें ग्रामीण पूरे उत्साह से लगे हुए हैं। अभियान के तहत जिले के अलग-अलग गांवों में जल संरक्षण कार्यों पर जेसीबी, टाटा हिटाची और पॉकलेण्ड मशीनों के साथ डंपर, ट्रेक्टरों का भी प्रचुर मात्रा में उपयोग किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मंे इन मशीनों से जलसंग्रहण कार्यों के ऐसे ही नज़ारे आम दिखाई दे रहे हैं। 

कलक्टर ने नरेगा और जल स्वावलंबन के कार्यों का किया निरीक्षण

प्रभावी मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

डूंगरपुर, 25 फरवरी/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बुधवार देर शाम सागवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र के दौरे पर रहे और यहां पर सरकार की विभिन्न योजनाओ ंमें हो रहे विकास कार्यों और सरकारी कार्यक्रमों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।  
गति से करवाएं काम: 
कलक्टर सिंह ने गलियाकोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रातडि़या के दाहेला गांव में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जलग्रहण कार्य में मिनी परपोलेशन टेंक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने इस कार्य पर नियोजित श्रमिकों और अब तक संपन्न हुए कार्य में मॉनिटरिंग की कमी को महसूस करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लोगों को प्रेरित करें और कार्य को गति प्रदान करावें ताकि लिए गए लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने यहां पर कार्य से क्षेत्र में होने वाले फायदों के बारे मंे भी अधिकारियों और ग्रामीणो ंसे संवाद कर जानकारी ली। 

नरेगा कार्यों का किया निरीक्षण: 

कलक्टर सिंह ने अपने भ्र्रमण दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत हो रहे कार्यों को भी देखा। उन्होंने दाहेला में ही बेड़ीवाली तलावड़ी और चैकडेम निर्माण कार्य को देखा और यहां पर नियोजित श्रमिकों की जानकारी लेते हुए श्रमिकों को पूरा-पूरा कार्य करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तकनीकी दृष्टि से भी निर्माण कार्यों पर मॉनिटरिंग करने को कहा। यहां पर उन्होंने एक लाभार्थी के वहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाएं गए शौचालय को भी देखा और लाभार्थी से इसके नियमित उपयोग का आह्वान किया।  

बाबा की बार बांध पर ली जानकारी: 

क्षेत्रीय भ्रमण दौरान कलक्टर सिंह बाबा की बार बांध भी पहुंचे और इससे हो रही सिंचाई सुविधाओ ंके बारे में जानकारी ली। उन्होंने यहां ग्रामीणों से संवाद के बाद नहरों की मरम्मत करवाने के निर्देश भी दिए। कलक्टर ने यहां पूछियावाड़ा में इंदिरा आवास योजना के एक लाभार्थी के निवास को देखा और इसकी प्राप्त राशि के संबंध में जानकारी ली। 

जोगपुर लेंपस में देखा आहरण कार्य: 

कलक्टर सिंह ने क्षेत्रीय भ्रमण में जोगपुर लेंपस को भी देखा और यहां लेंपस की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही नरेगा श्रमिकों और अन्य पेंशनरों द्वारा राशि आहरण का स्टेटस देखा। उन्होंने लेम्पस अधिकारियों को स्व-स्फूर्त सेवाएं देते हुए क्षेत्रीय हित में काम करने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान उपखण्ड अधिकारी दीपेन्द्रसिंह राठौड़, तहसीलदार, विकास अधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।   

कलक्‍टर व सीईओ ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान कार्यों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान
कलक्टर ने पूंजपुर में देखा जल स्वावलंबन अभियान का कार्य
गुणवत्तायुक्त कार्य करवाने के दिए निर्देश


डूंगरपुर/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को अपने क्षेत्रीय भ्रमण दौरान आसपुर उपखण्ड क्षेत्र के पूंजपुर गंाव में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चयनित एक कार्य का निरीक्षण किया और इसके गुणवत्तायुक्त कार्यसंपादन के निर्देश दिए। 
आज दोपहर कलक्टर सिंह पूंजपुर में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 8.80 लाख रुपयों की लागत से तलावड़ी निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे और विकास अधिकारी से कार्य के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने पूर्व में यहां हुए निर्माण के क्षतिग्रस्त होने और इसके जीर्णोद्धार का कार्य हाथ में लेने के बारे में बताया तो कलक्टर ने इसके क्षतिग्रस्त होने के पीछे कारणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत हो रहा निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ हो। 



सीडिंग कार्य को भी देखा:    

इससे पूर्व जिला कलक्टर सिंह ने आसपुर पंचायत समिति कार्यालय में भामाशाह योजना के तहत सीडिंग कार्य का भी निरेीक्षण किया। उन्होंने अब तक सीडिंग कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली और नरेगा सहित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सीडिंग कार्य त्वरित गति से करवाने के निर्देश दिए। इसम मौके पर तहसीलदार रमणलाल पाटीदार, विकास अधिकारी, जलग्रहण के सहायक अभियंता और तहसीलदार मौजूद थे।    
------------
फोटो केप्शन: डूंगरपुर/पूंजपुर में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्य का निरीक्षण करते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह। 

सीईओ ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान कार्यों का निरीक्षण 

डूंगरपुर, 2 मार्च/जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने बुधवार को अपने क्षेत्रीय भ्रमण दौरान सीमलवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को इन कार्यों को त्वरित गति से संपादित कराने के निर्देश दिए। 


सीईओ धानका आज सुबह ग्राम पंचायत झरनी पहुंचे और यहां अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत संपादित हो रहे एनीकट गहरा करान के कार्य को देखा। उन्होंने इस कार्य में नियोजित श्रमिकों और मशीनों के उपयोग के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि इसमें अधिकाधिक ग्रामीणों को श्रमदान के लिए प्रेरित करते हुए कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए।  इस मौके पर अधिशासी अभियंता अरुण आमेटा, अशोक गौतम, परियोजना अधिकारी लेखा एस सी जैन, विकास अधिकारी ललित पण्ड्या, सहायक अभियंता अशोक गहलोत, हेमंत जैन,महेश पंवार आदि मौजूद थे। 
-------------
फोटो केप्शन: डूंगरपुर/झरनी में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्य का निरीक्षण करते जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका।

 जिला परिषद सीईओ पहुंचे डूंगरसारण, देखे अभियान के काम

डूंगरपुर, 3 मार्च/जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने गुरुवार को भी अपना क्षेत्रीय भ्रमण जारी रखा और इस दौरान सीमलवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र के डूंगरसारण में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को इन कार्यों को त्वरित गति से संपादित कराने के निर्देश दिए। 


सीईओ धानका आज ग्राम पंचायत डूंगरसारण पहुंचे और यहां अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत संपादित जलग्रहण व भू संरक्षण के तहत कन्टीन्यू कंटूर ट्रेंच और डीप कंटूर ट्रेंच निर्माण के कार्य को देखा। उन्होंने इस कार्य में नियोजित श्रमिकों और मशीनों के उपयोग के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि इसमें गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए।  इस मौके पर चिखली विकास अधिकारी और संबंधित सहायक अभियंता मौजूद थे। 
-------------
फोटो केप्शन: डूंगरपुर/डूंगरसारण में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्य का निरीक्षण करते जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका।